Suno India
Listen out podcasts on issues that matter!
Listen out podcasts on issues that matter!
My workplace is a prison. My client is the prisoner. Who am I?
A social worker spends her days going in and out of prisons, shelter homes, and courts answering these and many more questions. As the person who mediates between the criminal justice system and a woman 'caught' by the system, answering these questions, and making the system legible is a part of her work.
But what questions does she carry with her? How does she manage to see the human behind the crime? What goes on inside the head of someone who is at the heart of the criminal justice system?
Stay tuned for our special feature where you will hear the letters from the social workers working within Criminal Justice System that emerged from the prompt : "If you could write a letter to anyone, who would you write to and what is it that you want to tell them?"
मैं जेल के भीतर काम करती हूं. मैं जिनके साथ काम करती हूं वे कैदी है. तो मैं क्या हूं?
जेल के साथ जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता का समय जेल के भीतर और बाहर, शेल्टर होम और कोर्ट परिसरों में सवालों और जवाबों के बीच गुज़रता है. अक्सर ये परिवार, महिला और आपराधिक न्याय व्यवस्था के बीच पुल का काम करती हैं. लेकिन खुद वे अपने भीतर किन सवालों से रू-ब-रू होती हैं? क्या है जो उन्हें इस काम से जोड़े रखता है? वे अपराध को किस तरह देखती हैं? जेल के भीतर-बाहर वे किस तरह के ऊहापोह में फंसी होती हैं? इसका जवाब हम भी जानना चाहते थे.
इस पॉडकास्ट में हम सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लिखी गई चिट्ठियों को साझा कर रहे हैं. हमने जब उनसे कहा कि, ‘अगर आपको किसी को चिट्ठी लिखनी हो तो आप वो चिट्ठी किसे लिखेंगी, और क्या उसमें क्या लिखेंगी..?’ जानना चाहते हैं कि उन्होंने क्या लिखा? हमारे साथ जुडे रहिये इस पॉडकास्ट ‘तुम्हारे नाम (लेटर्स फ्रॉम द सिस्टम)’ के लिए.
Customer questions & answers
Robert Fox
August 25, 2022
Robert Fox
August 25, 2022
Robert Fox
August 25, 2022
Leave a comment