Suno India
Listen out podcasts on issues that matter!
Listen out podcasts on issues that matter!
What does it mean to be a single woman, when it’s not in a metropolis? What are the experiences of being single, without the romanticisation of the urban? What is the nature of singlehood that may not yet be defined, but may be as rich as life itself? How single women make their homes and live and love in smaller towns and villages, is what we set out to document in Ekal in the City. We explore different kinds of ekal - being single - to celebrate life in its many ways of being.
In the second episode of the series, Madhuri talks to two single women from Uttar Pradesh - Seema, a 27 years old journalist from Banda who works for a Hindi Digital News Channel - Bharat 1 News and Shabo, a 28 years old mobiliser in Vanangana, a rural community based women's rights collective, located in Bundelkhand and who is also an informal worker, working part time in the pad-making factories. They tell us how they found a family of ekal in the city.
Exploring natal family violence, divorce, finding of community and sisterhoods in the bylanes of Bundelkhand, this episode looks at what may emerge from violent histories for women, and often, the answers may be as surprising as the women themselves.
एकल इन द सिटी के दूसरे एपिसोड में माधुरी की मुलाक़ात उत्तर-प्रदेश में रहने वाली दो एकल महिलाओं से होती है. 27 वर्षीय सीमा, बांदा की रहने वाली हैं. वे पेशे से पत्रकार हैं और एक हिंदी डिजिटल न्यूज़ चैनल - भारत 1 न्यूज़ - के साथ काम करती हैं, वहीं 28 साल की शब्बो, बुंदेलखंड स्थित महिला अधिकार समूह 'वनांगना' की कार्यकर्ता हैं. वे संस्था के काम के बारे में लोगों को बताने एवं उन्हें संस्था से जोड़ने का काम करती हैं. दिन में कुछ घंटे वे एक सैनिटरी पैड बनाने वाली फैक्ट्री में भी काम करती हैं. इस एपिसोड में शब्बो और सीमा, दोनों ही खुलकर अपनी बातें साझा कर रही हैं. वे बताती हैं कि कैसे उन्हें शहर के भीतर एकल परिवार मिला.
बुंदेलखंड में जन्म लेने से लेकर वहां की गलियों में बड़े होने, पारिवारिक हिंसा की क्रूरता को झेलने से लेकर तलाक़ से गुज़रने के बाद एक समुदाय में आपसी बहनापे को पाना, यह एपिसोड उन घटनाओं का दस्तावेज़ है जो महिला हिंसा से जुड़ती हैं. ये कहानियां हमें बताती हैं कि महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा के तार इतिहास की गलियों से होते हुए किस नए रुप में सामने आते हैं. अक्सर, इसकी पड़ताल से निकलने वाले जवाब हम महिलाओं को भी चौंका जाते हैं. आइए मिलकर सुनते हैं सीमा और शब्बो की कहानी.
--- Send in a voice message: https://anchor.fm/nirantar-trust93/message
Customer questions & answers
Robert Fox
August 25, 2022
Robert Fox
August 25, 2022
Robert Fox
August 25, 2022
Leave a comment